आज हम उस शेयर के बारे में बात करने जा रहे जो शेयर टाटा ग्रुप में आता है।
लेकिन आज हम बात करेंगे राकेश झुनझुनवाला के उस टाटा के शेयर के बारे में जिसका की न्यू टारगेट ₹2500 रुपये आ चुका है।
राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक को बहुत पहले ही ले लिया था, और उन्होंने अच्छी खासी कमाई इस शेयर से भी की है।
कंपनी अभी वेडिंग ज्वेलरी में ज्यादा फोकस कर रही है और आने वाले समय में कंपनी लाइट ज्वेलरी पर भी फोकस कर सकती है।
ब्रोकरेज फर्म का ऐसा मानना है, कि शेयर कि कीमत आने वाले समय 2,520 रुपये पर जा सकती है।
ज्वेलरी सेगमेंट इस स्टॉक ने 21 मार्च 2022 को अपना 52-वीक हाई टच किया था। जोकि 2,768.00 रुपए था।