आज हम जिस शेयर के बारे में बात करने जा रहे है, वोह आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है।
लेकिन निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे और कंपनी के बारे में अच्छे से जाने।
आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे है वोह एक पावर सेक्टर की कंपनी जिसका की नाम है Orient Green Power Ltd
कंपनी का 98% रेवेन्ये पावर बेच के आता है। और करीब 93% रेवेन्ये इंडिया से और 7% इंडिया के बार से आता है।
कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 48.73% है और पिछले साल कंपनी ने करीब 196.92% का रिटर्न दिया था।