दोस्तों आज एक ऐसे शेयर के बारे में चर्चा करे जो शेयर सिर्फ 9 रुपये का ट्रेड हो रहा है।
जानेंगे कंपनी के बारे में सारी डिटेल्स, कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में, कंपनी के रिटर्न के बारे में।
आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे उस कंपनी में 5 सालो में करीब 628% का रिटर्न दिया है।
ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और नॉन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है।
कंपनी Electric Vichel, Solar Power सेगमेंट मेकाम करती है। E-Scotter, E-Rickshaw, Battery जैसी और भी Product बनाती है।
Renewa Ace Solar Power, Solar Heater, Solar Lights भी बनाती है।
कंपनी का मार्केट कैप 479Cr(Small Cap) का है। कंपनी का 31.97% हिस्तेदारी प्रोमोटर के पास है।